Ad Code

किशनपुर : महिला ने छेडखानी की शिकायत वापस ली



महासमुंद : पिथौरा वि.ख. अंतर्गत ग्राम किशनपुर के एक महिला ने  छेड़खानी और अभद्रता करने के मामले में पिथौरा थाना में कि गई शिकायत वापस ले ली है।

26 वर्षीय महिला ने गांव के ही नरेश नायक, इंद्रजीत बारिक एवं गौरचरण पर ग्रामीणों के समक्ष छेड़खानी  करने का गंभीर आरोप लगाते हुए दिनांक 29.01.2022 को पिथौरा थाना में शिकायत की थी। 

ग्राम किशनपुर निवासी राजकुमार बरिहा के द्वारा बिना डिग्री के गांव में लोगों का इलाज करने बाबत नरेश नायक, इंद्रजीत बारिक एवं गौरचरण ने जिला प्रशासन से शिकायत किये थे , उक्त शिकायत पर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ (श्रीमती) तारा अग्रवाल ने जांच हेतु दिनांक 29.01.2022 को ग्राम किशनपुर गई हूई थी  उसी समय गांव के 20-25 महिला पुरुष भी जांच स्थल पर मौजूद थे उसी बीच राजकुमार बरिहा के खिलाफ किये गये शिकायतकर्ताओं के साथ वहां उपस्थित सरपंच पति कमलेश बारिक , राजकुमार बरिहा एवं पिडित महिला के पति के द्वारा गाली गलौच मारपीट कर जांच को प्रभावित किया गया उक्त पिडित महिला भी वहां मौजूद थी । 

मारपीट घटना के बाद उसी दिन पिडित महिला ने गांव के सरपंच और अन्य लोगो के साथ पिथौरा थाना में जाकर राजकुमार बरिहा के खिलाफ किये गये तीनो  शिकायतकर्ता नरेश नायक, इंद्रजीत बारिक एवं गौरचरण के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर भरे ग्रामीणों के बीच छेडखानी की गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत कि थी । तथा नरेश नायक, इंद्रजीत बारिक एवं गौरचरण ने भी पिथौरा थाना में सरपंच पति कमलेश बारिक , राजकुमार बरिहा एवं पिडित महिला के पति के  विरुद्ध मारपीट एवं गाली गलौच के साथ नरेश नायक के स्कूटी को नूकसान पहूचाने के आरोप में शिकायत किये थे । 
 
उपरोक्त मामले में आज दिनांक 09.02.2022 को उक्त पिडित महिला ने थाना पिथौरा में नरेश नायक, इंद्रजीत बारिक एवं गौरचरण के विरुद्ध कि गई छेडखानी की शिकायत पर आपस में समझौता होना बताकर कि गई  शिकायत पर किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं करने हेतु आवेदन प्रस्तुत की है । 

तथा नरेश नायक, इंद्रजीत बारिक एवं गौरचरण ने भी पिथौरा थाना में सरपंच पति कमलेश बारिक , राजकुमार बरिहा एवं पिडित महिला के पति के  विरुद्ध मारपीट एवं गाली गलौच के साथ नरेश नायक के स्कूटी को नूकसान पहूचाने के आरोप में किये गये शिकायत वापस ले लिया है । 



Ad code

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement