अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के श्रीवल्ली गाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रील और वीडियो बनाए जा रहे हैं। लेकिन अब एक शख्स ने इस गाने का भोजपुरी वर्जन बना डाला।
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर 'श्रीवल्ली' के भोजपुरी वर्जन को शेयर करते हुए लिखा- 'भोजपुरी में इतना मधुर संगीत...वाह।' वहीं लगभग 9 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें इस गाने के भोजपुरी वर्जन को एक नहीं तीन सिंगर्स ने गाया है। और तीनों के ही इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर राहुल रॉय से लेकर कुमार मनीष सिंह और कुंवर अभिनव आदित्य नाम के सिंगर्स ने इसके भोजपुरी वर्जन को गाया है। भोजपुरी में गाने के लिरिक्स को अनुवाद किया गया है। हर सिंगर ने अपने-अपने हिसाब से गाने के लिरिक्स बदले हैं, जो 'श्रीवल्ली' के भोजपुरी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।
(News Credit by Patrika)
Social Plugin