Absent from Duty: पूरे राज्यभर के सरकारी दफ्तरों (Government offices) में लेटलतीफ ड्यूटी आने वालों तथा ड्यूटी से अक्सर गायब रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर राज्य सरकार हुई सख्त, कार्रवाई के दिए हैं निर्देश, इधर कोरिया जिले में अपर कलक्टर शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण (Sudden inspection) करने पहुंचे तो कई अफसर-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
बैकुंठपुर. Absent from Duty: हर सप्ताह में 5 दिन कार्यालयीन दिवस करने के बाद भी पुराने ढर्रे पर लेटलतीफी कार्यालय आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर राज्य शासन ने नजर टेढ़ी कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयों (Government Offices) का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। ड्यूटी से नदारद मिलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कोरिया जिले के अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार के गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण में 5 अधिकारी और 160 से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित (Absent) पाए गए। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने हर सप्ताह 5 कार्य दिवस निर्धारित किया गया है। मैदानी कार्यालयों के लिए कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 है। कलक्टर कुलदीप शर्मा ने आदेश का सख्ती से पालन करने निर्देश दिए थे। मामले में अपर कलक्टर अहिरवार, संयुक्त कलक्टर अनिल सिदार और आंकिता सोम के साथ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला महिला एवं बाल विकास, वन परिक्षेत्राधिकारी बैकुंठपुर, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत बैकुंठपुर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं किए गए थे, उन्हें समझाइश दी गई। साथ ही जनपद के अनुपस्थित 22 कर्मचारियों पर जवाबी कार्यवाही की जा रही है।
यहां इतने कर्मी थे अनुपस्थित
जिला अस्पताल-सीएमएचओ ऑफिस 59
जिला कलेक्टोरेट 71
महिला एवं बाल विकास 8
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय 4
जनपद कार्यालय बैकुंठपुर 22
इन अधिकारियों को नोटिस थमाया गया
- एके पुसाम जनपद सीइओ बैकुंठपुर।
- कमलेश देवांगन सीइओ अंत्यावसायी बैकुंठपुर।
- रंजना पैकरा, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग बैकुंठपुर
- डीडी तिग्गा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैकुंठपुर।
-पायल शर्मा, श्रम अधिकारी बैकुंठपुर।
जिला अस्पताल में उपस्थिति पंजी में खामियां
अपर कलक्टर अहिरवार जिला अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर्स, तकनीकी सहायक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी में लंबे समय से हस्ताक्षर नहीं कराए गए थे।
मामले में अपर कलक्टर ने सिविल सर्जन से जवाब तलब किया। उन्होंने समय पर पंजी में हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। अन्यथा यथोचित कार्यवाही की जाएगी। अपर कलक्टर ने बताया कि इमरजेंसी एवं रोस्टर ड्यूटी वाले डॉक्टर एवं कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश का परीक्षण कर विचार किया जाएगा।
(News Credit by Patrika)
Social Plugin